Tech News: अब AI करेगा आपके सारे काम, आप करेंगे आराम! OpenAI ने लॉन्च कर दिया Chatgpt Agent
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Agent के लॉन्च की घोषणा की है। OpenAI ने अपने AI प्लेटफॉर्म ChatGPT के लिए एक नया और पावरफुल फीचर “ChatGPT Agent” लॉन्च किया है। यह अपडेटेड वर्जन अब जटिल और मल्टी-स्टेप टास्क को भी स्वतः पूरा कर सकता है। Operator को हटाकर इसे लागू किया जा रहा है।