badar akhtar

‘छांगुर बाबा’ का चेला था बदर अख्तर और गाजियाबाद का इंस्पेक्टर, फरार होने के बाद रखा 2 लाख का इनाम
‘छांगुर बाबा’ का चेला था बदर अख्तर और गाजियाबाद का इंस्पेक्टर, फरार होने के बाद रखा 2 लाख का इनाम

गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी को मेरठ की एक हिंदू एयर होस्टेस के अपहरण और जबरन धर्मांतरण से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने और आरोपी को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। युवती के परिवार की शिकायत पर भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जांच में सामने आया कि आरोपी बदर अख्तर सिद्दीकी का संबंध धर्मांतरण गिरोह के मुखिया छांगुर बाबा से है। फिलहाल बदर फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस और एटीएस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।