एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रितिका का कमाल, भारत को दिलाया गोल्ड; इन खिलाड़ियों ने भी जीता पदक
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की रितिका ने अंडर-22 महिलाओं के 80+ किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कजाकिस्तान की टोकतासिन को हराकर टीम के लिए यह चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया। कुल मिलाकर, भारत ने अंडर-22 वर्ग में 13 और अंडर-19 वर्ग में 14 पदक जीतते हुए चौथा स्थान हासिल किया। अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने भी फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उन्हें रजत और कांस्य पदकों से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रदर्शन ने भारत की युवा मुक्केबाजी टीम की ताकत और भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया है।