अमृतसर: एक साल बाद भी अमृतसर हादसे के घाव नहीं भरे, इंसाफ के इंतजार में आंखें
अमृतसर के जोड़ा फाटक में आज मंगलवार को दशहरा नहीं मनाया जाएगा। जिसका कारण है एक आज से एक साल पहले हुआ जानलेवा कांड। इस हादसे में कई दर्जनो लोगों की मौत हो गई थी। आज एक साल भी लोगों का दर्द कम नहीं हुआ है, ना ही कोई इस हादसे को भूला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..