कृषि जमीन या घोटाले की ज़मीन? नौतनवां के उपनिबंधक पर करोड़ों की रजिस्ट्री धांधली का आरोप
महराजगंज के नौतनवां में तैनात उपनिबंधक संदीप गौड़ पर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। व्यवसायिक और आवासीय भूमि को कृषि दिखाकर रजिस्ट्री कर करोड़ों के राजस्व नुकसान का आरोप है। संदिग्ध दस्तावेजों की लंबी सूची ने मामले को गंभीर बना दिया है। जांच और कार्रवाई की मांग ज़ोर पकड़ रही है।