महराजगंज: प्रत्याशियों में उहापोह, स्ट्रांगरूम में बंद ईवीएम में कैद राजनीतिक भविष्य
जिले में चुनाव के बाद हार-जीत के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी भी नुक्कड़ पर समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि चुनाव में जीत हार के कयासों से दूर निर्णय तो 23 मई को ही आएगा। जिसके बाद ही पता चलेगा किसके माथे सजेगा महराजगंज की सांसदी का ताज।