Raebareli Kidnapping: वकील की नाबालिग बेटी का अपहरण, बंधी हालत की फोटो वायरल; जिले में मचा हड़कंप
रायबरेली के भदोखर क्षेत्र में ट्यूशन जा रही एक अधिवक्ता की नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। कुछ देर बाद मां के फोन पर छात्रा की कुर्सी से बंधी फोटो और धमकी भरा मैसेज आया, जिससे परिवार और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।