रायबरेली में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को राहत, साइबर क्राइम ने लौटाए लाखों रुपये
रायबरेली साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6.78 लाख रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए। पुलिस ने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक, ओटीपी या लालच भरे ऑफर से सावधान रहें।