मध्य प्रदेश: एक निजी स्कूल पर लगा हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप, जांच के आदेश
हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक निजी स्कूल में हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाया जा रहा है, जिसके बाद इस स्कूल की यूनिफॉर्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।