‘Messi! Messi!’ से गूंजा कोलकाता, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस की आई बाढ़- VIDEO में देखें गजब का क्रेज
आधी रात, ठंड और हजारों दीवाने कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘मेस्सी! मेस्सी!’ के नारों से गूंज उठा शहर। जैसे ही लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत तड़के पहुंचे, सड़कें जश्न में बदल गईं। अर्जेंटीना के झंडे, ढोल की गूंज और जुनूनी फैंस… मेसी के लिए भी यादगार बनी ये यात्रा।