Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: Google Search में आया नया AI Mode, अब मिलेगा स्मार्ट जवाब

Google Search में AI Mode का आगमन एक बड़ा तकनीकी बदलाव है। इससे न केवल सर्चिंग का अनुभव बदलेगा, बल्कि यूजर्स को और भी स्मार्ट, सटीक और तेज जवाब मिल सकेंगे। अब बिना किसी साइनअप के यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: Google Search में आया नया AI Mode, अब मिलेगा स्मार्ट जवाब

New Delhi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए Google Inc ने अपने सर्च इंजन में AI Mode को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। अब भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गूगल सर्च में एक नया अनुभव मिलेगा, जहां AI-पावर्ड जवाब, फॉलोअप सवाल और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

क्या है AI Mode?

Google का AI Mode सर्च इंजन का एक नया और स्मार्ट वर्जन है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर यूजर को अधिक सटीक, संक्षिप्त और उपयोगी जवाब दिए जाएंगे। अब गूगल किसी सवाल के जवाब में केवल लिंक्स नहीं दिखाएगा, बल्कि सबसे पहले एक AI जनरेटेड उत्तर देगा जो विभिन्न वेबसाइट्स के कंटेंट का सार होगा।

अब तक टेस्टिंग मोड में था

गूगल इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से कर रहा था। जून 2024 में इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए एक्सपेरिमेंटल मोड में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब गूगल ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यह मोड सभी यूजर्स को उपलब्ध होगा और किसी Labs साइनअप की आवश्यकता नहीं होगी।

गूगल सर्च अपडेट (सोर्स-गूगल)

कहां मिलेगा AI Mode?

यूजर्स को गूगल सर्च के होम पेज पर या गूगल ऐप के सर्च बार के दाईं ओर AI Mode का टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस खुलेगा, जहां सर्च क्वेरी डालते ही AI सबसे पहले सभी संबंधित वेबसाइट्स की जानकारी एकत्र करेगा और उसके आधार पर जवाब प्रस्तुत करेगा। जवाब के साथ राइट साइड में उन वेबसाइट्स के लिंक्स भी होंगे, जहां से विस्तार से जानकारी ली जा सकती है।

विशेषज्ञों की राय

टेक विशेषज्ञों का मानना है कि AI Mode के आने से वेबसाइट ट्रैफिक में कमी आ सकती है क्योंकि यूजर्स अब सीधे AI द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हो सकते हैं। हालांकि यह फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक स्मार्ट और कुशल सर्च अनुभव प्रदान करेगा।

AI Mode के फायदे

इंस्टैंट स्मार्ट रिप्लाई: अब यूजर को कई वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, सीधे उत्तर मिलेगा।

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग: बोलचाल की भाषा में भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

फॉलोअप सुझाव: AI Mode अगला संभावित सवाल भी सुझाता है।

मल्टीपल रिसोर्स यूज: यह फीचर कई ऑथेंटिक स्रोतों से जानकारी लेकर जवाब देता है।

Exit mobile version