Site icon Hindi Dynamite News

Jack Dorsey का नया धमाका: बिना इंटरनेट चलने वाला मैसेजिंग ऐप लॉन्च, WhatsApp को देगा कड़ी टक्कर

Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने Bitchat नामक एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट के काम करता है। यह ऐप Bluetooth Mesh नेटवर्किंग पर आधारित है और अभी केवल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Jack Dorsey का नया धमाका: बिना इंटरनेट चलने वाला मैसेजिंग ऐप लॉन्च, WhatsApp को देगा कड़ी टक्कर

New Delhi: Twitter (अब X) के को-फाउंडर Jack Dorsey ने एक क्रांतिकारी मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। यह नया ऐप WhatsApp और Telegram जैसे लोकप्रिय ऐप्स को टक्कर देने की तैयारी में है, लेकिन इसका काम करने का तरीका बिल्कुल अलग और अनोखा है।

Bitchat क्या है?

Bitchat एक Peer-to-Peer (P2P) आधारित मैसेजिंग ऐप है, जिसमें किसी भी प्रकार के सेंट्रलाइज्ड सर्वर या मोबाइल नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती। यह ऐप Bluetooth Low Energy (BLE) मेश नेटवर्क का उपयोग करता है, जिससे यूजर्स आपस में बिना इंटरनेट के ही सुरक्षित तरीके से संदेश भेज सकते हैं।

कैसे करता है काम?

Bitchat ऐप स्मार्टफोन्स को Bluetooth Mesh नेटवर्क के माध्यम से जोड़ता है, जिसकी रेंज करीब 30 मीटर तक होती है। जब दो यूजर्स एक-दूसरे के ब्लूटूथ रेंज में होते हैं, तो उनका डिवाइस एक लोकलाइज्ड नेटवर्क बना लेता है, और इसी नेटवर्क के जरिए एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड मैसेज भेजे जाते हैं। इसका मतलब यह है कि बिना Wi-Fi या मोबाइल डेटा के भी आप मैसेज कर सकते हैं।

जैक डोर्सी का टेक्नोलॉजी ऐप Bitchat (सोर्स-गूगल)

प्राकृतिक आपदा में बेहद उपयोगी

Jack Dorsey का यह नया ऐप खासकर उन इलाकों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जहां प्राकृतिक आपदा, इंटरनेट आउटेज या सर्वर डाउन जैसी समस्याएं आम हैं। यह ऐप ऐसे हालात में भी लोगों को आपस में जोड़ने की क्षमता रखता है।

WhatsApp से कैसे अलग है?

जहां WhatsApp और Telegram जैसे ऐप्स एक सर्वर के माध्यम से कार्य करते हैं और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य होता है, वहीं Bitchat को न तो किसी नंबर की जरूरत होती है और न ही किसी सर्वर की। इसमें न अकाउंट बनाना होता है और न ही लॉग-इन की जरूरत पड़ती है। यह पूरी तरह से प्राइवेसी फोकस्ड ऐप है।

फिलहाल केवल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध

Bitchat अभी केवल iPhone यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसे Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड होकर एक्सेस किया जा सकता है। लॉन्च के कुछ घंटों में ही 10,000 से अधिक यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है।

Android यूजर्स के लिए कब आएगा?

फिलहाल कंपनी ने Android वर्जन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन बीटा टेस्टिंग के सफल होने के बाद इसे Android के लिए भी जारी किया जा सकता है।

क्या यह WhatsApp का विकल्प बन पाएगा?

Bitchat एक अनोखी सोच पर आधारित ऐप है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि यह WhatsApp या Telegram को पूरी तरह टक्कर देगा। हालांकि, प्राइवेसी और ऑफलाइन कनेक्टिविटी के चलते यह ऐप भविष्य में एक बड़ा विकल्प बन सकता है।

Exit mobile version