Site icon Hindi Dynamite News

Google New Update: बंद रहने पर भी Android ऐप्स से डेटा ले सकेगा AI Gemini, जानें कैसे

Google ने अपने AI असिस्टेंट Gemini के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे वह Android फोन के ऐप्स के साथ इंटरैक्ट कर सकेगा, भले ही यूजर ने इस फीचर को बंद कर रखा हो।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Google New Update: बंद रहने पर भी Android ऐप्स से डेटा ले सकेगा AI Gemini, जानें कैसे

नई दिल्ली: Google का AI असिस्टेंट Gemini अब एंड्रॉयड फोन में मौजूद ऐप्स जैसे कि Phone, Messages, WhatsApp और Utilities के साथ इंटरैक्ट करने में सक्षम होगा, और यह तब भी काम करेगा जब Gemini Apps Activity को यूजर ने बंद कर रखा हो। यह जानकारी Google की ओर से यूजर्स को भेजी गई एक ईमेल से सामने आई है, जिसने डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

क्या है यह नया बदलाव?

Google ने अपनी ईमेल में लिखा है कि, “We’ve made it easier for Gemini to interact with your device” यानी अब Gemini पहले से आसान तरीके से आपके फोन के ऐप्स के साथ इंटरैक्ट कर सकेगा। इस फीचर के तहत Gemini एंड्रॉयड डिवाइस पर मौजूद कुछ खास ऐप्स तक पहुंच बना सकेगा और उनकी जानकारी प्रोसेस कर पाएगा।

जेमिनी अपडेट (सोर्स-इंटरनेट)

इस बदलाव की सबसे चिंताजनक बात यह है कि कंपनी के अनुसार, चाहे आपने Gemini Apps Activity को on किया हो या off, इसका असर नहीं पड़ेगा Gemini फिर भी इन ऐप्स से डेटा ले सकेगा।

Gemini Apps Activity क्या है?

Gemini Apps Activity, दरअसल, Google Gemini के एक्सटेंशन फीचर्स को कंट्रोल करने का एक तरीका है। इसके ज़रिए यूजर्स तय कर सकते हैं कि Gemini किन ऐप्स के साथ काम करेगा और किनके साथ नहीं। अब तक यूजर इसे सेटिंग्स में जाकर कंट्रोल कर सकते थे, लेकिन नए अपडेट के बाद यह नियंत्रण काफी हद तक सीमित हो जाएगा।

यूजर्स में बढ़ी नाराजगी और भ्रम

Tipster CID ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे सबसे पहले Android Authority ने रिपोर्ट किया। कई यूजर्स ने इस ईमेल को भ्रमित करने वाला बताया क्योंकि एक ओर Google कह रहा है कि फीचर बंद होने पर भी काम करेगा, वहीं दूसरी ओर यह भी कह रहा है कि यूजर चाहें तो ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल

AI आधारित सिस्टम की सबसे बड़ी चुनौती है – डेटा की सुरक्षा। Google का यह कदम इस सवाल को जन्म देता है कि क्या यूजर्स के पास वाकई अपने डेटा पर नियंत्रण है? क्योंकि जब AI मॉडल्स को बिना इजाजत ऐप्स से डेटा मिल सकता है, तो डेटा के प्रोसेसिंग, स्टोरेज और यूज़ को लेकर पारदर्शिता खत्म हो जाती है।

क्या कर सकते हैं यूजर?

वर्तमान में, यूजर Gemini ऐप के अंदर जाकर Apps पेज में जाकर किसी खास ऐप की एक्सेस बंद कर सकते हैं। लेकिन ईमेल की भाषा से यह साफ नहीं है कि नया अपडेट लागू होने के बाद यह सेटिंग प्रभावी रहेगी या नहीं।

Google की ओर से अभी तक इस विषय पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है।

Exit mobile version