Site icon Hindi Dynamite News

Yuvraj Singh: एक और क्रिकेटर को सवार हुआ राजनीति का भूत, जानिए क्या हैं उनका लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yuvraj Singh: एक और क्रिकेटर को सवार हुआ राजनीति का भूत, जानिए क्या हैं उनका लक्ष्य

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह के आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गुरदासपुर सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही थी कि युवराज सिंह ने राजनीति में प्रवेश करने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आगे की चुनौतियों के मद्देनजर तैयार करने के ‘मेंटोर’ बनना चाहते हैं युवराज 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कई मीडिया रिपोट्रों में दावा किया जा रहा था कि युवराज सिंह भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। वहां के मौजूदा सांसद सनी देओल ने उस सीट फिर से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। युवराज की मां शबनम सिंह की हाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात के बाद क्रिकेटर के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से लाखों की फिरौती मांगी, झूठे केस में फंसाने की धमकी, जानें पूरा मामला 

भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक युवराज सिंह ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं और पंजाब की गुरदासपुर सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जुनून कई तरीकों से जरुरतमंद लोगों का समर्थन और उनकी मदद करने में है, जिसे वह अपनी संस्था के माध्यम से जारी रखेंगे। फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई मन नहीं है।

42 साल के युवराज सिंह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, मीडिया में आई खबरों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनका जुनून लोगों की मदद करना है। उन्होंने 'यूवीकैन' फाउंडेशन के माध्यम से अपने प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। 

इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी  युवराज सिंह को गुरदासपुर सीट से मैदान में उतार सकती है। इस सीट से फिलहाल अभिनेता सनी देओल बीजेपी के सांसद हैं। हालांकि, सनी ने भी इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

बता दें कि युवराज सिंह ने कैंसर से लड़ाई की और फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। इस तरह वो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने। युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया। युवी अब रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आते हैं। मैदान के बाहर वो अपनी फाउंडेशन यू वी केन के साथ सामाजिक कार्य करने में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version