Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा में युवक की पिटाई, मौत

हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में अपने परिवार की लड़की को एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा देख परिजन भड़क गए और उन्होंने 20 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा में युवक की पिटाई, मौत

चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में अपने परिवार की लड़की को एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा देख परिजन भड़क गए और उन्होंने 20 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: हत्या के मामले में पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बुधवार को 15 वर्षीय लड़की को उसके परिवारजनों ने गांव के एक युवक के साथ बाइक पर बैठे देखा। उसके बाद वे उसे अपने फार्महाउस ले गए जहां उन्होंने युवक की लाठियों से बुरी तरह पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

कार्यवाहक थाना प्रभारी (सदर) जसवंत सिंह ने बताया कि युवक की पिटाई के बाद उन्होंने उसके परिजनों को फोन कर उसे ले जाने के लिए कहा। युवक ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि युवक के परिजनों की शिकायत पर लड़की, उसके पिता, दादा और कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

Exit mobile version