रायबरेली में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, मनचले कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर

रायबरेली में एक कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में कार को बेतरतीब तरीके से दौड़ाया और कई लोगों को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2025, 8:38 PM IST

रायबरेली: जनपद के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में कार को बेतरतीब तरीके से दौड़ाया और कई लोगों को टक्कर मार दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि कार सवार की टक्कर से एक मौलाना सहित कई लोग जख्मी हो गए। मौलाना की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत भी हो गई। 

बुधवार की रात थाना मिल एरिया के कल्लू का पुरवा मोड़ पर कार सवार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। 8 सेंकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार की टक्कर बाइक सवार गिर जाते हैं।

मनचला कार सवार बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार में भी टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाता है। कार का दरवाजा खुला है और लोग उस पर पत्थर भी बरसा रहे हैं।

वहीं घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ के नदवा कॉलेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद के रूप में हुई है। 

मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे से आगे कल्लू का पुरवा मोड़ है। यहां पर लखनऊ से आ रही हुंडई गाड़ी सवार अपने परिवार के साथ रायबरेली आ रहा था। उसकी कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल है।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी की पहचान हो गई है। मृतक के पारिवारिक जनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मामला पंजीकृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार चालक अंशु वर्मा हुंडई गाड़ी से अपनी मां और बहन के साथ लखनऊ से रायबरेली की तरफ आ रहे थे। मौके से गाड़ी पकड़ ली गई है। चालक की मां -बहन से पूछताछ भी की गई थी। उसी आधार पर ड्राइवर को आईडेंटिफाई किया गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 16 January 2025, 8:38 PM IST