Murder in Lucknow: चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या, पूरे इलाके में फैली सनसनी

यूपी के लखनऊ में दो अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 9:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी में दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला लखनऊ जनपद के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। यहां फैजुल्लागंज का रहने वाला ओसामा किसी कार्य से बाजार गया हुआ था। इसी दौरान दो युवक आये और चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों युवक फरार हो गए। 

हमले के बाद ओसामा जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया। बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर ओसामा की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

Published : 
  • 28 July 2024, 9:09 AM IST