Site icon Hindi Dynamite News

Yes Madam & Magicpin: एक कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला तो दूसरी ने दी जॉब

हाल ही में एक ऑनलाइन कंपनी ने सर्वे के बाद कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया तो दूसरी तरफ एक अन्य कंपनी ने इन्हीं कर्मचारियों को तुरंत जॉब ऑफर कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yes Madam & Magicpin: एक कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला तो दूसरी ने दी जॉब

नई दिल्ली: होम ब्यूटी सर्विस प्रोवाइड करने वाली ऑनलाइन कंपनी Yes Madam ने हाल ही में एक सर्वे करवाया और पूछा कि क्या उन्हें वर्क स्ट्रेस है? इस सवाल का जवाब हां में देने वालों को कंपनी ने तुरंत फायर कर दिया. अब उन्हीं कर्मचारियों को Magicpin ने जॉब ऑफर किया है।

मैजिकपिन ने ऑफर की नौकरी
फूड डिलीवरी ऐप मैजिकपिन के क्रिएटिव डायरेक्टर माधव शर्मा ने लिंकडइन से एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'इस कैंपेन को बिना किसी तनाव के सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है'।

प्लेकार्ड में क्या लिखा है?
साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें दो लोग प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं, जिसमें लिखा है, 'नो मैडम, स्ट्रेस्ड इंप्लॉई पर्फॉर्म कर सकते हैं, क्योंकि वह परवाह करते हैं'। साथ ही दूसरे प्लेकार्ड में लिखा, 'मैजिकपिन निकाले गए कर्मचारियों को अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए आमंत्रित करता है'। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्लेकार्ड में  HR की ईमेल आईडी भी दी गई है।

मैजिकपिन की हो रही है सरहाना
मैजिकपिन के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सरहाना की जा रही है। एक यूज़र ने लिखा, 'इनकी मार्केट स्ट्रैटिजी इनोवेटिव है'. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'मैजिकपिन निकाले गए कर्मचारियों के लिए मैजिक कर रहा है'।

येसमैडम ने करवाया था सर्वे
बता दें कि येसमैडम ने अपने ऑफिस में एक इंटरनल मेंटल हेल्थ पर सर्वे करवाया था, जिसमें कर्मचारियों से पूछा गया कि क्या वह काम पर तनाव महसूस करते हैं? करीब 100 लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें एक मेल कर तुरंत फायर कर दिया।

Exit mobile version