Site icon Hindi Dynamite News

परिवहन विभाग के यात्रीकर ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों पर की कार्रवाई

गुरूवार को इटावा परिवहन विभाग केअधिकारीयो ने चलाया सघन चैकिंग अभियान दर्जनो भर वाहनों पर की कार्यवाही। पढ़ें डाइनामाइट न्युज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
परिवहन विभाग के यात्रीकर ने चलाया सघन चैकिंग अभियान, दर्जनों वाहनों पर की कार्रवाई

इटावा: गुरूवार को  इटावा के परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने दो दर्जन वाहनों के चालान काटे और कई वाहनों को सीज किया। यात्रीकर अधिकारी अरविंद कुमार जैशल ने चलाया यह सघन चैकिंग अभियान।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पुष्पेन्द्र यादव मामले में सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

दर्जनों बाइक व दुपहिया वाहनों के काटे चालान। इस दौरान बड़े वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट न लगाने व तेज गति से गाड़ी चलाने पर चेतावनी दी गई।  वही इटावा भरथना रोड पर आज सबुह मय फोर्स के साथ कि जबरदस्त चैकिंग नया मोटर वीइकल ऐक्ट के अंतर्गत तेज गति से चलाने वालो पर का लाइसेंस जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पीड़ित के लिए मांंगा इंसाफ

पुलिस अधिकारीयों ने लोगो से सीट बेल्ट न लगाने पर 1000 रुपये का कर वसुल किया। छोटे बडे़ वहानो को मिलाकर करीब 50 वहानो पर की गई कार्यवाही।

 

Exit mobile version