Site icon Hindi Dynamite News

Pithoragarh News: महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा, क्षेत्र में बना पहला पिंक टॉयलेट

पिथौरागढ़ में महिला की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने क्षेत्र में पहला पिंक टॉयलेट का निर्माण किया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pithoragarh News: महिलाओं की सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा, क्षेत्र में बना पहला पिंक टॉयलेट

पिथौरागढ़: महिलाओं की सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम पिथौरागढ़ द्वारा वड्डा-सिल्थाम तिराहे पर शहर के पहले अत्याधुनिक पिंक टॉयलेट का लोकार्पण किया गया। इस पहल का नेतृत्व मेयर कल्पना देवलाल ने किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, उत्तराखंड सरकार के दर्जा मंत्री गणेश भंडारी और सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मेयर कल्पना देवलाल ने बताया कि भविष्य में शहर के अन्य चयनित स्थलों पर भी पिंक टॉयलेट्स का निर्माण कराया जाएगा ताकि माताओं और बहनों को स्वच्छता और सुविधा का लाभ मिल सके।

खास बात यह है कि इस पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है, जिससे नवजात शिशुओं की माताओं को विशेष सुविधा मिलेगी।

पिंक टॉयलेट की सुविधा से खुश महिलाओं ने नगर निगम और मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए काफी राहत देने वाला है।

 

Exit mobile version