ब्यूनस आयर्स: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुये पोलैंड को 3-0 से हराकर यहां युवा ओलंपिक खेलों की फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारत को इस खेल में 8 साल बाद मिला पदक, जानें.. किसने दिलाया
भारतीय टीम के लिये यहां पार्क पोलिडेपोर्टिवो रोका स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में लालरेमसियामी ने 10वें, कप्तान सलीमा टेटे ने 14वें और बलजीत कौर ने 14वें मिनट में गोल किये।