महराजगंज में 3 करोड़ की बिल्डिंग में पानी के पड़े लाले, CMO ऑफिस में बूंद–बूंद को तरस रहे कर्मचारी

महराजगंज जनपद के जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित सीएमओ का कार्यालय के लोग पानी को तरस रहे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2024, 5:52 PM IST

महराजगंज: जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सीएमओ आफिस के निर्माण के बाद ही गजब की मनमानी सामने आई है। कार्यदाई संस्था द्वारा सीएमओ को बिल्डिंग हैंडोवर करने के हफ्ते अंदर ही तमाम खामियां देखने हो मिल रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय का समर्सिबल पंप जलने की वजह से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसकी वजह से पेयजल के साथ ही साथ सीएमओ आफिस में शौचालय का प्रयोग नही हो पा रहा है। पुरुष कर्मचारी तो किसी तरह से बाहर चले जा रहे हैं, लेकिन महिला कर्मचारियों को काफी समस्याएं हो रही है।

लगभग 3 करोड़ की बिल्डिंग 

जिला मुख्यालय पर बने 298.19 लाख की उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड यूनिट कार्यदाई संस्था द्वारा निर्मित सीएमओ कार्यालय के नवागत बिल्डिंग ने आते ही कर्मचारियों को सांसत झेलने को मिल रहा है।

सीएमओ का बयान

इस संबंध में मुख्यचिकित्सा अधिकारी नीना वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज से बात-चीत के दौरान बताया कि हैंडोवार के तकरीबन एक हफ्ते के अंदर ही बिल्डिंग में तमाम खामियां देखने को मिल रही है. कम केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। मोटर जल गया, पानी सप्लाई ठप है। तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Published : 
  • 18 April 2024, 5:52 PM IST