महराजगंजः स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, जानें किस-किस खिलाडी ने मारी बाजी

क्षेत्रीय क्रीडांगन पर चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। इसके उपरांत विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2024, 7:54 PM IST
google-preferred

महराजगंजः उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य पर स्पोर्टस स्टेडियम के मैदान पर चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डाइनामाइट न्यूज टीम ने खेल प्रतियोगिताओं का जायजा लिया।

उपक्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने खिलाडियों की हौसला आफजाई की। निर्णायक मंडल में वाॅलीबाल प्रशिक्षक अबूफजल, फुटबाॅल प्रशिक्षक शिवशरण पाठक, हाॅकी प्रशिक्षक आसिफ एकबाल, कंम्प्यूटर सहायक सुनील प्रसाद, अमरनाथ यादव, रिजवान अहमद फैजी, अजीत राय आदि उपस्थित रहे। 
5 किमी रेस में यह रहे विजेता
बालक वर्ग पांच किमी क्राॅस कंटी रेस में रवि विश्वकर्मा प्रथम, रंजन गुप्ता द्वितीय एवं राहुल चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में चांदनी यादव प्रथम, चंदा भारती द्वितीय, शिल्पा यादव तृतीय रही। इसके अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 

दौड में इन खिलाडियों ने मारी बाजी
बालक वर्ग 100 मीटर दौड में शाहिद ख्वाजा प्रथम एवं धीरू यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि बालिका वर्ग में आस्था यादव प्रथम एवं रिंका द्वितीय रही। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड में अविनाश प्रथम एवं रवि दूसरे स्थान पर रहे। 400 व 800 मीटर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्डी राव ने बाजी मारकर प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया एवं करीना सनी द्वितीय रही। 

डिस्कस थ्रो-गोला फेंक में यह बने विजेता
डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में विपिन मौर्य प्रथम एवं अविनाश द्वितीय रहे जबकि बालिका वर्ग में हर्षिता प्रथम एवं निधि गुप्ता को दूसरा स्थान मिला। 
गोला फेंक-लंबी कूद में अव्वल 
गोला फेंक बालिका वर्ग में हर्षिता प्रथम एवं निधि द्वितीय रही जबकि बालक वर्ग में विपिन प्रथम एवं आफताब आलम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। लंबी कूद बालक वर्ग में चंद्रमणि प्रथम, सुशील कुमार दूसरे स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में शिल्पा यादव प्रथम, कलसुम खान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 
इन्हें भी किया सम्मानित
पिछले दो दिनों तक हुई खो-खो, कबडडी, वाॅलीबाल के विजेता खिलाडियों को भी उपक्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा पुरस्कृत कर आगे की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने एवं उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश एवं देश का  नाम रोशन करने को प्रोत्साहित किया। 

Published : 
  • 26 January 2024, 7:54 PM IST

Related News

No related posts found.