Site icon Hindi Dynamite News

Gautam Buddh Nagar West तक आएगी मेट्रो? भाजपा सांसद Dr Mahesh Sharma ने लोकसभा में उठाई आवाज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल की सेवा शुरू करने के लिए लोकसभा में आवाज उठाई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gautam Buddh Nagar West तक आएगी मेट्रो? भाजपा सांसद Dr Mahesh Sharma ने लोकसभा में उठाई आवाज

नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा ने लोकसभा में ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने और जेवर एयरपोर्ट के जल्द लोकार्पण की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो परियोजना पिछले आठ वर्षों से रुकी हुई है, जबकि क्षेत्र की बढ़ती आबादी को देखते हुए यह सेवा आवश्यक हो चुकी है।

मेट्रो परियोजना को लेकर सांसद का बयान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोकसभा में अपनी मांग रखते हुए डॉ महेश शर्मा ने कहा, "ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जब बसाया गया था, तब यह कहा गया था कि यहां मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन, आठ साल बीत जाने के बाद भी यह परियोजना अधर में लटकी हुई है।"

उन्होंने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के अध्यक्ष डॉ लोकेश एम से जानकारी लेने के बाद बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेट्रो निर्माण के लिए अपने हिस्से की राशि शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दी है, लेकिन पिछले छह महीनों से परियोजना की फाइल मंत्रालय में लंबित पड़ी है।

जेवर एयरपोर्ट के जल्द उद्घाटन की मांग

सांसद ने लोकसभा में जेवर एयरपोर्ट के जल्द से जल्द उद्घाटन की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की "शो-विंडो" हैं और इन क्षेत्रों ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट का शीघ्र लोकार्पण क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

डॉ महेश शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वर्तमान में आठ लाख से अधिक लोग रह रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए मेट्रो सेवा और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जरूरी है।

Exit mobile version