पटनाः यहां 27 साल बाद एक महिला अपने परिजनों को भीख मांगते हुए मिली है। सुनने में ये कहानी भले ही किसी पुरानी फिल्मों जैसी लगती हो, लेकिन ये घटना सच्ची है।
मामला पटना नगर निगम की कर्मचारी रही रामरती देवी उर्फ मुन्नी का है। जो की साल 1993 में अचानक से गायब हो गई थीं। परिजनों ने उनकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के बाद बिहार पुलिस उन्हें बहुत ढूंढा पर वो कहीं भी नहीं मिली थीं। रामरती देवी का कोई सुराग ना मिलने पर घरवालों को लगा की उनकी मौत हो चुकी है। फिर अचानक 27 साल बाद वो एक रिश्तेदार को हरिद्वार में मिलीं।
यह भी पढ़ेंः चीन से सारण आयी लड़की को कोरोना वायरस की आशंका
जानकारी के मुताबिक पटना से वृद्धा का भतीजा राकेश अपने रिश्तेदार से मिलने हरिद्वार गया था। बस से उतरकर जैसे ही उसकी नजर भीख मांग रही एक वृद्धा पर पड़ी, वह अवाक रह गया। वह 27 साल पहले लापता हुईं उसकी ताई थीं। वृद्धा ने भी उसे पहचान लिया,लेकिन घर लौटने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अब उसके बेटे को हरिद्वार बुलाया है। रामरती देवी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए पर वो घर नहीं लौटेंगी।

