महराजगंजः किसानों का गेहूं खरीदना भले ही आज से शुरू हो गया हो, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों को किसी तरह का फायदा तो दूर बल्कि परेशानी और बढ़ गई है।
गेहूं खरीद के पहले ही दिन कम से कम आधा दर्जन भर से ज्यादा क्रय केंद्रों में ताला लगा मिला है। इतना ही नहीं जो क्रय केंद्र खुले मिले वहां बोरे की दरकार है। सचिव ने बताया कि हर साल केंद्र तो आवंटन कर दिया जाता है जैसे तैसे, लेकिन सेंटरों पर तौल के दौरान आने वाली दुष्वारियों से कोई रूबरू नहीं होना चाहता है। 1 अप्रैल से किसानों का गेंहू खरीद शुरू हो जाना चाहिए लेकिन जिले के तमाम सेंटरों पर ताला लगा मिला है।
भले ही किसानों के लिए धान खरीदना आज से शुरू हो चुका है, लेकिन असुविधा के कारण किसानों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

