Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली ने जनता को क्या है बजट से आस, देखिये बजट पर जनता से चर्चा

दिल्ली की नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 24 से 26 मार्च के बीच भाजपा सरकार दिल्ली का बजट पेश करेगी। इस बजट सत्र पर डाइनामाइट न्यूज ने जनता के बीच जाकर उनसे राय लिया देखें ये डाईनामाईट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली ने जनता को क्या है बजट से आस, देखिये बजट पर जनता से चर्चा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का बजट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आएदिन मिडिया प्रभारी से बातचीत कर बजट को लेके नए एलान कर रही है । साथ ही दिल्ली की जनता का पिछली सरकार के भ्रषटाचार पर दर्द उछला और कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ जनता को लुटा साथ ही युवाओं ने बेरोजगारी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बेरोजगारी एक एसा मुद्दा है जिसके कारण से हमें देश छोडना परड रहा है और बहतर नौकरियों के लिए विदेश जाना पड रहा है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछली सरकार के फ्रीबीस पर जनता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हमें फ्रीबीज नही चाहिए लेकिन महंगाई से राहत जरुर चाहिए साथ ही जनता ने ये भी प्रतिक्रिया दी कि अगर पिछली सरकार कि तरह ये सरकार भी अपने वादे से मुकरती है तो उन्हे दिल्ली कि कु्र्सी से पटक दिया जाएगा।

तो वही कुछ जनता ने भाजपा सरकार पर पूर्ण भरोसा दिखाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे से पिछे नही हटेगी और साथ ही दिल्ली को विकसित दिल्ली में तकदील करेगी। 

Exit mobile version