Site icon Hindi Dynamite News

Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच शाम तक बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोम से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिये ताजा अपडेट

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 17 और 18 मई को भी तेज़ हवाओं के साथ बरिश के आसार बताए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में बारिश संग कहीं कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व हवाओं के चलने की भी सभांवना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच शाम तक बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोम से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिये ताजा अपडेट

नई दिल्ली:  इस समय भीषण गर्मी अपना प्रकोप ओर दिखा रही हैं। गर्मी का ये प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार का दिन इस सीजन में सबसे गर्म रहा। मंगेशपुर और नजफगढ़ में तो पारा 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

इतना तापमान आजतक दिल्ली में कभी दर्ज नहीं हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को गर्मी से राहत मिल सकती है। आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाएं रहेंगे। धूल भरी आंधी आ सकती है। इस कारण से तापमान 41 डिग्री तक सिमटने का अनुमान है। लेकिन 18 मई के बाद गर्मी का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ेगा।  

कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, धूल भरी तेज आंधी चलने की भी संभावना है।

राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद बुधवार व बृहस्पति को आसमान तो साफ रहेगा लेकिन राजधानीवासियों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version