Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर, जानिए मौसम का नया अपडेट

IMD ने उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिल्ली- यूपी समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर, जानिए मौसम का नया अपडेट

नई दिल्ली: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। सूरज आसमान से आग के गोले फेंक रहा है। लू के थपेड़े अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हैं। लोग भीषण लू और हीटस्ट्रोक से दम तोड़ रहे हैं। राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों से गर्मी के कारण मरने वालों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली भी आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन अब मौसम विभाग का नया अपडेट खुशखबरी लेकर आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। 

IMD के अनुसार 30 मई-02 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की या हल्की बारिश होने की संभावना है और 30 मई-01 के दौरान उत्तर प्रदेश और 30 और 31 मई को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 31 मई को गुजरात में तेज़ सतही हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बना हुआ है और ऊपर से एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, यह निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम बांग्लादेश तक है। इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गांगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,  विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 01-03 जून के दौरान गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान ने बताया कि कुछ राज्यों में मॉनसूनी बारिश भी शुरू हो गई है। इस बार मॉनसून केरल के साथ पूर्वोत्तर भारत में भी एक ही समय पर आया है। आमतौर पर 05 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करता है, जो कि केरल पहुंचने से लगभग 5 दिन बाद होता है। अब मॉनसून के असर से पूर्वोत्तर भारत में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश होगी। स्काईमेट के मुताबिक, आज (31 मई) लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, मेघालय, असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। 

Exit mobile version