Site icon Hindi Dynamite News

Weather Forecast: सावधान! यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की वापसी, जानिये इन राज्यों में मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में अब फिर हीटवेव की वापसी होने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Forecast: सावधान! यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की वापसी, जानिये इन राज्यों में मौसम का हाल

नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद देश के कई राज्यों में एक बार फिर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लौटने वाला है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में जहां हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है, वहीं देश के दूसरे हिस्सों के लिए बारिश का अनुमान  भी जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात तूफान आसनी (Cyclone Asani) का असर 17 राज्यों में देखने को मिलेगा। इस कारण इन राज्यों में बारिश होने की संभावना रहेगी। भारत के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बारिश के साथ ओडिशा व उत्तर पूर्व के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली,  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,  राजस्थान और गुजरात में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।

ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड  और बिहार समेत 14 राज्यों में इस चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने दूसरी तरफ 8 मई से देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भारत स्थिति राज्यों में फिर से हीटवेव के चलने को लेकर भविष्यवाणी की है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 9 से 12 मई तक हीटवेव की चतावनी है। वहीं, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली और पजांब में 10 से 12 मई के बीच हीटवेव की आशंका है।

Exit mobile version