Wayanad Bye Election: वायनाड सीट पर मतदान जारी, बूथ पर पहुंचीं प्रियंका गांधी

केरल की वायनाड सीट पर वोटिंग जारी है। इसी दौरान प्रियंका गांधी बूथ पर पहुंचीं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2024, 9:55 AM IST

वायनाड: वायनाड सीट पर सुबह से ही वोटिंग का दौर जारी है। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचे रहे हैं और वोटिंग कर रहे हैं। इस दौरान पोलिंग बूथ पर प्रियंका गांधी पहुंचीं हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से जीते थे। नियमों के अनुसार, राहुल गांधी किसी एक सीट से ही सांसद रह सकते थे।

इसलिए राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया और ये सीट खाली हो गई। इसी के चलते वायनाड सीट पर आज वोटिंग हो रही है। 

 

Published : 
  • 13 November 2024, 9:55 AM IST