यूपी में विश्वजीत महापात्र सीबीसीआईडी के नये डीजी तो चन्द्र प्रकाश बने डीजी विशेष जांच

लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार ने कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को नयी तैनाती दी है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2020, 2:22 PM IST

लखनऊ: दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों वीरेन्द्र कुमार और जावीद अहमद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए हैं। इनसे खाली हुए पदों पर नयी नियुक्तियां की गयी हैं।

वरिष्ठ आईपीएस विश्वजीत महापात्र

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वरिष्ठ आईपीएस विश्वजीत महापात्र सीबीसीआईडी के नये डीजी तो वरिष्ठ आईपीएस चन्द्र प्रकाश को डीजी विशेष जांच बनाया गया है। 

वरिष्ठ आईपीएस चन्द्र प्रकाश

इसके अलावा बृजराज को पीटीसी, मुरादाबाद के एडीजी से डीजी पद नियुक्त किया गया है।

भर्ती बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा को इस पद के साथ-साथ फायर सर्विस का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

Published : 
  • 1 April 2020, 2:22 PM IST