बस्ती: ग्रामीणों ने मौलवी पर लगाया बच्चों के साथ अश्लीलता का आरोप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में ग्रामीणों ने एक मौलवी पर बच्चों को साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौलवी के खिलाफ दी गई शिकायत
मौलवी के खिलाफ दी गई शिकायत


बस्ती: जनपद के मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक मौलवी पर कुछ बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मौलवी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरबिया शमसुल उलूम के मौलवी अब्दुल हफीज पुत्र फतेह आलम हैं। जिसमें कुछ बिहार के बच्चे भी पढ़ते हैं।

ग्रामीणों ने मौलवी पर आरोपी लगाया कि मौलवी तालीम ले रहे बच्चों से अपने गुप्तांग धुलवाता है। जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है।

बच्चों ने मौलवी के इस नीच करतूत की अपने माता पिता से शिकायत की।  बिहार से कुछ लोग आये और ग्रामीणों से मामले की जानकारी दी। 

ग्रामीणों के अनुसार वे बच्चों का बयान सुनकर काफी शर्मसार हुये। इस बाबत बातचीत करने मदरसे पर गये तो गांव के मुस्लिम पुत्र सादिक अली, परवेज अहमद पुत्र तबक्कल हुसेन आदि का संरक्षण पाकर मौलवी ने उल्टे गांव वालों को ही फंसाने की बात कही। 

ग्रामीणों का कहना है कि मौलवी गांव वालों के आपसी रिश्ते खराब कर रहा है और उन्मादी माहौल बनाना चाहता है। यदि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो इलाके का माहौल दूषित होने की पूरी संभावना है। 

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों ने मौलवी के ऊपर जो आरोप लगाया है उसके पास पर्याप्त सबूत हैं।










संबंधित समाचार