Site icon Hindi Dynamite News

एक्टिंग से ब्रेक के बीच दोबारा काम पर लौटे Vikrant Massey, शुरू की इस फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी। हर किसी को ये लगने लगा कि वह बॉलीवुड से नाता तोड़ने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक्टिंग से ब्रेक के बीच दोबारा काम पर लौटे Vikrant Massey, शुरू की इस फिल्म की शूटिंग

नई दिल्ली: हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबर शेयर करके फैंस को चौंका दिया था। कई लोगों को लगने लगा था कि मैसी हमेशा के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। हालांकि एक्टर ने बाद में क्लियर किया कि वो फैमिली को समय देने के लिए और अन्य कारणों की वजह से ब्रेक ले रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब हाल ही में एक्टर को अपनी अगली फिल्म के सेट पर देहरादून में स्पॉट किया गया। विक्रांत यहां अपनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग के लिए आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर नजर आएंगी।

वायरल हो रहा विक्रांत का एक वीडियो

विक्रांत को इस दौरान ब्लैक पफर जैकेट पहने हुए देखा गया। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शनाया को डेनिम पैंट के साथ स्वेटर पहने हुए स्पॉट किया गया।

शनाया कपूर के साथ फिल्म में आएंगे नजर

आंखो की गुस्ताखियां प्यार, रोमांस और घोस्टिंग की कहानी है। फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और इसे मानसी और वरुण बागला प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखी है। वहीं इसका संगीत विशाल मिश्रा द्वारा तैयार किया जाएगा।

सोशल मीडिया के जरिए दी थी जानकारी

पिछले दिनों एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा- 'सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। 

Exit mobile version