Govt Jobs: 12वीं और डिप्लोमा वालों के लिए खुशखबरी, इन पदों पर निकली है सरकारी वैकेन्सी

डिप्लोमा और 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कई विभागों ने कई महत्वपूर्ण पदों पर सरकारी वैकेन्सी निकाली है। डाइनामाइट न्युज़ लेकर आया है इनसे जुड़ी हुई पुरी जानकारी।

Updated : 1 October 2019, 5:44 PM IST
google-preferred

  नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना प्राय: हर युवा देखता है। एक अदद सरकारी नौकरी के लिए कई छात्र दिन रात मेहनत करते है। सरकारी नौकरी में मिलने वाली प्रतिष्ठा और सुरक्षा इसका सबसे बड़ा कारण है। इसलिए डाइनामाइट न्युज़ लेकर आया है सरकारी वैकेंन्सी की पुरी जानकारी जो आ सकती है आपके बहुत काम।

यह भी पढ़ें: 10वीं और ITI पास छात्रों के लिए खुशखबरी, कई पदों के लिए निकली है वैकेन्सी

मंत्रिमंडल सचिवालय 
पद का नाम- डिप्टी फिल्ड आफिसर पद
पदों की संख्या- 29
अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्नविधालय /संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- cabsec.gov.in

यह भी पढे़ें: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के युवाओं को मिलेगा मौका, इन पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय
पद का नाम- कंम्यूटर असिस्टेंट व अन्य पद
पदों की संख्या- 147
अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्नविधालय /संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट-allahabadhighcourt.in

यह भी पढे़ं: 10वीं,12वीं पास छात्रों के लिए निकली है वैकेंसी,जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि, और क्या है योग्यत

DRDO 
पद का नाम- स्टेनोग्राफर व अन्य पद 
पदों की संख्या- 224
अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्नविधालय /संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- drdo.gov.in

यह भी पढे़ं: कई संगठनों ने निकाली दो हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी

बिहार विधालय परीक्षा समिति (BSEB)
पद का नाम- स्टेनो व अन्य पद 
पदों की संख्या- 75
अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्नविधालय /संस्थान से 12वीं/ग्रेजुएट /डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- biharboardonline.bihar.gov.in

 

Published : 
  • 1 October 2019, 5:44 PM IST

Related News

No related posts found.