Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 वाहन बरामद

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके पास से चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 वाहन बरामद

बलिया (उप्र): उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके पास से चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सात वाहन चोर सदर कोतवाली क्षेत्र के धरीक्षन दास की कुटिया के पास चोरी के 12 वाहनों के साथ मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा LPG टैंकर, मची हड़कंप

सूचना पर पुलिस ने धरीक्षन दास की कुटिया के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान को घेरकर तलाशी ली तो उसमें सभी वाहन चोर वाहन के साथ मौजूद थे। पकड़े गए वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि सभी वाहन अलग-अलग स्थान से चोरी कर यहां इकट्ठे किये गये हैं। एक-दो दिन में वाहनों को बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी थी।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर के खड्डा में सिलेंडर फटने से लगी आग, पांच दुकानें जलकर हुई खाक, मचा हाहाकार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के नाम टिंकू उर्फ आशिष गोंड़ , चितरंजन तिवारी , दिनेश कुमार सिंह, फेंकू तुरहा, संतोष प्रसाद, कन्हैया राम और इरशाद हैं। पुलिस को एक चोर के पास से एक तमंचा एवं एक कारतूस भी मिला है। (भाषा) 

 

Exit mobile version