कानपुर में जीएसटी के विरोध में सड़कों पर दौड़े वाहन

कानपुर में व्यापारियों के प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जीएसटी के विरोध प्रदर्शन में आज वाहन जुलूस निकाला गया।

Updated : 29 June 2017, 4:54 PM IST
google-preferred

कानपुर: 30 जून को आधी रात में लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए व्यापारियों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के व्यापारी कई दिनों से लगातार अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को वाहन जुलूस निकाला गया।

यह भी पढ़े: कानपुर में नहीं थम रहा प्रदर्शन, व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जताया जीएसटी का विरोध

केंद्र सरकार की नीतियों से नाखुश व्यापरियों ने प्रतिनिधि उद्योग व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल के नेतृत्व में जीएसटी का विरोध करते हुए विशाल वाहन जुलूस निकाला। यह जुलूस बिरहाना रोड से शुरू हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के साथ सभी ट्रेड व्यापारियों ने जुलूस में हिस्सा लेकर जीएसटी का पुरजोर विरोध किया।

यह भी पढ़े: कानपुर: सिंघाड़ा व्यापारियों ने निकाली जीएसटी की अर्थी, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

व्यापारियों ने गिनाई खामियां

1. मंडी शुल्क जीएसटी से मुक्त हो। जबकि सरकार का कहना है कि मंडी पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

2. जीएसटी फॉर्म में बहुत सी जटिलताएं हैं जिन्हें दूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े: कानपुर में इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स ने जीएसटी का विरोध कर किया धरना प्रदर्शन

3. गल्ले को टैक्स के दायरे से मुक्त रखना चाहिए।

4. व्यापारियों पर आपराधिक मुकदमों का प्रावधान नहीं होना चाहिए। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा।

5. भारत देश में 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करने का कोई मतलब नहीं है।

Published : 
  • 29 June 2017, 4:54 PM IST

Related News

No related posts found.