Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिला प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, वनटांगिया ग्रामों को मिलेगा ये सरकारी लाभ

महराजगंज जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर वनटांगिया ग्रामों विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिला प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, वनटांगिया ग्रामों को मिलेगा ये सरकारी लाभ

महराजगंज: जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर गुरुवार को 18 वनटांगिया ग्रामों में विभिन्न सरकारी योजनाओं से अछूते 2289 लोगों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा/निराश्रित महिला/वृद्धावस्था/दिव्यांग पेंशन सहित 09 सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत कराते हुए सभी विभागीय कार्यवाहियों को गावों में लोगों के दरवाजे पर जाकर किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सरकार आपके द्वार की मंशा के अनुरूप जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए लगभग डेढ़ महीने तक वनटांगिया ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर उक्त योजनाओं से शत-प्रतिशत लोगों संतृप्त करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डीपीआरओ के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने गांव-गांव जाकर 2308 लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी पात्रता का सत्यापन किया और मौके पर ही उन लोगों का आवेदन कराते हुए समस्त औपचारिकताएं पूरी की गईं। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 2289 लोगों के आवेदन संबंधी सभी कार्यवाहियों को तत्काल पूरा कर लिया गया, जबकि 19 लोगों के आवेदन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

इस प्रकार अब इन 18 गांवों में कुल 22847 आवासिय लोगों को 09 योजनाओं से संतृप्त किया गया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी के ही निर्देश पर मुसहर गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया गया

Exit mobile version