Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur जाने वाली Vande Bharat Express को Raebareli में क्यों लगा Emergency Break, जानिये पूरा मामला

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लगातार खबरे आती रहती है। अब उत्तर प्रदेश से एक और बड़ी खबर है। ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur जाने वाली Vande Bharat Express को Raebareli में क्यों लगा Emergency Break, जानिये पूरा मामला

रायबरेली: प्रयागराज से वाया रायबरेली होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को इमरजेंसी के कारण रोक दिया गया। बताया गया कि ट्रेन में सफर कर रही एक महिला की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद आनन फानन में पहुंची रेलवे मेडिकल की टीम ने पहले महिला की जांच की और दवा दी। महिला को हल्की बेहोशियां आ गई थी। दवा मिलने से महिला को राहत मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रयागराज से चली वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार शाम को करीब 4:56 बजे रायबरेली स्टेशन पर अचानक रुक गई। कोच संख्या चार की सीट नंबर 23 पर सफर कर रही महिला सुजाता 65 वर्ष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनको हल्की बेहोशी आ गई थी। सूचना पर तत्काल मेडिकल टीम पहुंची और उनका इलाज किया गया। इस दौरान 8 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही।

जैसे ही महिला की हालत सुधार हुआ तो गंतव्य के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि हालत में सुधार होने पर महिला यात्री इस ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Exit mobile version