Crime in UP: बरेली में बर्बरता, मोबाइल चोरी के शक में युवक को जमकर पीटने के बाद चलती ट्रेन से फेंका, हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ दबंगों की बर्बरता का गंभीर मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को मारपीट के बाद चलती ट्रेन से फेंका गया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोरट

Updated : 18 December 2022, 6:14 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बर्बरता की हदें पार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चोरी के शक में ट्रेन के अंदर पहले एक युवक को कुछ दंबगों ने जमकर मारा-पीटा और बाद में उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दावा किया जा रहा है कि GRP बरेली ने इस मामले में आरोपी नरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या–दिल्ली एक्सप्रेस में की है। ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रही एक महिला का फोन चोरी हो गया था। शक होने पर एक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी ने उस व्यक्ति को ट्रेन में बेरहमी से पीटा गया। उस पर लात-घूसे बरसाये गये। इस बीच वह व्यक्ति दया की भीख मांगता रहा लेकिन दंबगों का कलेजा नहीं पसीजा। जब उनका मन नहीं भरा तो उस युवका को तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया, जिससे चोरी के आरोपी की मौत हो गई।

मोबाइल चोरी करने के आरोप में युवक युवक से जमकर मारपीट और बाद में उसे चलती ट्रेन से फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें कई यात्री आरोपी युवक को दबोचकर बेरहमी से उसे लात-घूंसों से पीट रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान ट्रेन के अन्य सवारी मूकदर्शक बने रहे।  

जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब बरेली जंक्शन पहुंची तो संगम विहार कालोनी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद निवासी आरोपी नरेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचनामा तिलहर पुलिस ने भरा है। पूरा मामला शाहजहांपुर ट्रांसफर किया जाएगा।

Published : 
  • 18 December 2022, 6:14 PM IST

Related News

No related posts found.