Site icon Hindi Dynamite News

Joshimath Sinking: जोशीमठ में घरों से स्थानांतरित प्रभावितों के लिए सीएम धामी ने दिये ये नये निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में बारिश और बर्फवारी के मद्देनजर शुक्रवार को अधिकारियों से उन प्रभावित परिवारों के लिए हीटर एवं अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिन्हें उनके घरों से स्थानांतरित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Joshimath Sinking: जोशीमठ में घरों से स्थानांतरित प्रभावितों के लिए सीएम धामी ने दिये ये नये निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में बारिश और बर्फवारी के मद्देनजर शुक्रवार को अधिकारियों से उन प्रभावित परिवारों के लिए हीटर एवं अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिन्हें उनके घरों से स्थानांतरित किया गया है।

जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र के जिन परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है उन सभी परिवारों के लिए शीतलहर के दृष्टिगत हीटर एवं अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए।

जोशीमठ सहित चमोली जिले के उंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात हो रहा है जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बारिश और हिमपात से राहत और बचाव में लगे कर्मियों के अलावा आपदा पीड़ितों की मुश्किलें भी बढ गयी हैं।

जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या बृहस्पतिवार तक 849 हो गयी जबकि 259 परिवारों के 867 सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जा चुका है।

बैठक में धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जरूरी धनराशि का आकलन करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने उनसे चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के साथ समन्वय रखने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापित होने वाले लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि उनकी आजीविका प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर प्रभावितों को विस्थापित किया जायेगा, वहां सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई एवं परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा।

Exit mobile version