Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: नैनी सैनी हवाई अडडे सेवा शुरू, पिथौरागढ़ से देहरादून होगी शुरूआत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अडडे से पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरूआत की । इसके बाद वह स्वयं भी हवाई जहाज में बैठकर देहरादून रवाना हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: नैनी सैनी हवाई अडडे सेवा शुरू, पिथौरागढ़ से देहरादून होगी शुरूआत

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अडडे से पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरूआत की । इसके बाद वह स्वयं भी हवाई जहाज में बैठकर देहरादून रवाना हुए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सबको बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, जानिए कौन हैं राधा रतूड़ी

उत्तराखंड को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राज्य बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सहज आवागमन के लिए हवाई सेवा अत्यावश्यक है ।

यह भी पढ़ें: नारी शक्ति वंदन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम धामी, रूद्रप्रयाग में किया रोड शो 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अडडे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है जबकि पंतनगर हवाई अडडे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सर्वेक्षण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अडडे से शुरू की गयी देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा को भी नियमित करने की सरकार की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद वहां पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह हवाई सेवा पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा अभी सप्ताह में तीन दिन के लिए शुरू हुई है, बाद में इसे पांच दिन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आने वाले समय में पिथौराग़ढ़ से हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए सिंधिया ने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनका जुड़ाव रहा है और उनके जीवन के पांच वर्ष वहीं बीते हैं । 

Exit mobile version