Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर: जनपद के झंगहा थानाक्षेत्र की ब्रह्मपुर दलित बस्ती में एक महिला की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता से उठवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: अंगीठी की आग ने फिर उजाड़ी जिदंगी, महिला की मौत, बेटा गंभीर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतका की पहचान पूनम (25) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार चौरीचौरा थानाक्षेत्र के आमकोल निवासी रामबदन भारती ने अपनी पुत्री पूनम की शादी 2020 में ब्रह्मपुर निवासी राजन के साथ की थी। 

मृतका पूनम के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज की बात को लेकर उनकी पुत्री को पति राजन, उसका भाई विष्णु, तुलसी, हरिकेश आदि मारते -पीटते और  प्रताड़ित करते थे। 

यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर महिला की मौत के मामले में परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा देगा डीएमआरसी 

उन्होंने बताया कि 25 मार्च की सुबह दस बजे उनकी बेटी रोती बिलखती हुए उनके घर पहुंची। उसने बताया कि राजन व उनके भाइयों ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा था। दहेज नही लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

मृतका के पिता ने बताया कि 26 मार्च को वह करीब एक बजे बेटी को लेकर उसके ससुराल पहुंचा। शाम सात बजे एक रिश्तेदार ने सूचना दी कि उनकी बेटी को ससुराल के लोगों ने मिलकर मार दिया है। मृतका के पिता ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

मृतका के पिता रामबदन भारती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। 

मृतका के पिता की सूचना पर चौकी इंचार्ज अखिलेश त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि मृतका का अन्तिम संस्कार बेलवां गांव स्थित फरेन नाले पर हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के अधजले शव को चिता से उठवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वहीं पुलिस मृतका के पति व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version