महराजगंजः जनपद के घुघुली थाने के चैनपुर गांव में मनरेगा का कार्य कराने को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई है। जिसको लेकर घुघुली के सुभाष चौक को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सीओ अजय सिंह चौहान पहुंच कर बड़ी मशक्कत से समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार वर्तमान प्रधान मनरेगा के कुछ कार्य कर रहे थे तभी पुराने प्रधान पहुंच कर काम की गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए कहा सुनी हुई फिर दोनों के समर्थकों में मार पीट होने लगी, जिससे नाराज लोगों ने घुघुली के सुभाष चौक को जाम कर दिया, बड़ी मशक्कत से खुलवाया गया।

