Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट

थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऑटो रिक्शा से जा रही दो बहनों के साथ बाइक सवार बदमाशों ने बीती रात लूटपाट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट

नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऑटो रिक्शा से जा रही दो बहनों के साथ बाइक सवार बदमाशों ने बीती रात लूटपाट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश- रकम बंटवारे के विवाद में भाई को गोली मारी

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा क्षेत्र की रहने वाली कुमारी रिंकी बीती रात को अपनी बहन के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से अपने घर जा रही थी। ऑटो रिक्शा उनका भाई चला रहा था।

यह भी पढ़ें: Noida- एक्सरसाइज कर रहा इंजीनियर ट्रेडमिल से गिरा, हुई मौत

उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी से आगे चलते ऑटो से उनके गले से सोने की चेन लूट ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत पीड़िता ने आज सुबह पुलिस से की है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

Exit mobile version