Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलिया में सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सार्वजनिक शौचालय की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। दीवार के मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलिया में सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

बलिया: जनपद के बैरिया तहसील के उदई छपरा गांव में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सामुदायिक शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर गई। बलिया में दीवार के मलबे में दबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दो लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या के लिए चला क्रूज बलिया में सरयू नदीं में फंसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक बच्चियों में अंशु यादव और तनु यादव है। बताया जा रहा है कि दोनों बहने सामुदायिक शौचालय के पास मौजूद थी तभी दीवार गिर गई और वे उसमें दब गई।

यह भी पढ़ें: अमेठी में सड़क दुघर्टना में शिक्षक की मौत

दीवार में लगे बड़े-बड़े पत्थर अंशु यादव और तनु यादव के ऊपर गिर गिये। दोनों बहनों की दबने से मौत हो गई। मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। 

शौचालय की दीवार गिरने का मामला गरमा गया है। स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Exit mobile version