Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: नवरात्रि पर दिखी अनोखी मिसाल, त्योहार पर मुस्लिम युवाओं ने मंदिर में बांटा प्रसाद

नवरात्रि हिंदूओं का त्योहार माना जाता है, पर उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है। जहां मंदिर में मुस्लिम युवाओं ने प्रसाद बांटा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: नवरात्रि पर दिखी अनोखी मिसाल, त्योहार पर मुस्लिम युवाओं ने मंदिर में बांटा प्रसाद

महराजगंजः सोमवार को सिसवा कस्बा स्थित श्री हठ्ठी माई मंदिर में नवरात्र पर्व पर मुस्लिम युवाओं ने प्रसाद बांट कर गंगा जमुनी तहज़ीब का अनूठी मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ें: युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

सिसवा कस्बे के नौका टोला निवासी मुस्लिम युवाओं ने नवरात्र पर्व पर श्री हठ्ठी माई मंदिर में सोमवार को सुबह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया और मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा के साथ प्रसाद दे कर सौहार्द और भाईचारे का मिसाल कायम किया। मुस्लिम युवाओं ने कहा कि अभी तक पवित्र रमजान के महीने में हमारे हिन्दू भाई रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखते है परंतु अब हम मुस्लिम नौजवान हर नवरात्र पर्व पर हिन्दू भाई बहनों के लिए फलहार और प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित करने का परंपरा कायम कर रहे है।

यह भी पढ़ें: भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया नामांकन, जताया जीत का भरोसा

साथ ही उन्होनें कहा है कि ये परम्परा अब हर साल ऐसे ही चलती रहेगी। इस दौरान,शमशाद अहमद, शोएब  अहमद, रियाजुद्दीन, मोहम्मद हस्सान, इमाम हसन, गोलू, ताहिर, वहीद, राजन विश्वकर्मा, आशीष उपाधयाय, सौरभ यादव,आशीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version