Uttar Pradesh: गोंडा में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2023, 4:16 PM IST
google-preferred

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कौड़िया के थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मौहरिया गांव निवासी मोहम्मद नसीम अपनी पत्नी और बेटे के साथ शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दवा लेने के लिए मोटर साइकिल से कटरा बाजार जा रहे थे। रामापुर चौराहे से पहले बाजार डीहा मोड़ पर कटरा बाजार की तरफ से आ रहे एक डंपर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि घटना में मोटर साइकिल पर पीछे बैठी नसीम की पत्नी इशरत (30) और बेटे अरकान (छह) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि नसीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 15 September 2023, 4:16 PM IST

Related News

No related posts found.