Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: देवरिया में दो दर्जन से अधिक छात्र पड़े बीमार, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, लोग भयभीत

यूपी के देवरिया में विषाक्त खाने से कई छात्र बीमार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: देवरिया में दो दर्जन से अधिक छात्र पड़े बीमार, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, लोग भयभीत

देवरिया: जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र विषाक्त खाना खाकर बीमार हो गए, जिससे सभी बच्चों को उल्टी, पेट दर्द, तेज बुखार, शरीर में अकड़न की  शिकायत हुई। छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से आधा दर्जन छात्रों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आश्रम पद्धति विद्यालय में विद्युत व्यवस्था की  समुचित व्यवस्था न होने के कारण बच्चे बीमार पड़ गई। इससे छात्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बासी खाना खाने से छात्रों के बीमार होने की आशंका जतायी जा रही है। प्रशासन इसे फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला बता रहा है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि बीमार बच्चों का इलाज जारी है। प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुए है। उन्होंने अभिभावकों से घबराने और चिंता न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही बच्चों के बीमार पड़ने का असली कारण सामने आ सकेगा। 

Caption

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश दिया है। मौके पर जांच टीम ने भोजन का सैंपल ले लिया है।

रामपुर कारखाना से विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि कल शाम इंटर कॉलेज में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। आज सुबह जानकारी मिलने पर शासन-प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया और बच्चों का इलाज सुनिश्चित कराया गया। 

Exit mobile version