Site icon Hindi Dynamite News

UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा

यूपी टीईटी-2018 की परीक्षा के दौरान सुबह पहली पाली में यूपी STF ने परीक्षा में सेंध लगाने वाले एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश कर इसके 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई यूपी टीईटी-2018 की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी परीक्षा केंद्रों में सॉल्वर गैंग ने सेंध मारी की कोशिश की है। यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने आईजी अमिताभ यश के निर्देशन में मुरादाबाद जिले में एक बड़े सॉल्वर गैंग की कमर तोड़ने का काम किया है। यहां 6 साल्वरों को गिरफ्तार किया गया है।   

यह भी पढ़ेंः UP टीईटी-2018 की परीक्षा में मोबाइल लेकर पहुंचा अभ्यर्थी.. STF कर रही निगरानी 

 

यूपी STF की गिरफ्त में आरोपी

 

गिरफ्तार सॉल्वर     

1. सचिन पुत्र डालचन्द्र, निवासी डी-30, कांषीरामनगर, मुरादाबाद

2. जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र रामसिंह सैनी, निवासी लोधीपुर वीजलपुर, थाना-मछोला, मुरादाबाद

3. विपीन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी डबुआपुर, थाना-जालौन, जनपद जालौन

4. सौरभ अस्थाना पुत्र गोपाल, अस्थाना मकान नं0 एच-415, आवास विकास कल्यानपुर, कानपुर    

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरीः UP पुलिस में निकली बंपर भर्तियां..युवाओं के लिये सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन  

5. मिथिलेश पुत्र दामोदर, निवासी-कैराकादू, थाना-गिदोर, जिला-जमुही, बिहार

6. सिप्पू उर्फ सिरदारी, पुत्र राजेन्द्र, निवासी-राहनन, थाना-सिकन्दरा, जमुही, बिहार

गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों से सख्ती से यूपी एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। 

Exit mobile version